Wednesday, October 16, 2013

SP rally from Azamgarh on October 29

The ruling SP will organise rallies in 18 divisions of the state starting from Azamgarh on October 29. The rallies will be addressed by SP president Mulayam Singh Yadav and CM Akhilesh Yadav. SP's state parliamentary board, which met in Lucknow Wednesday took the decision. Azamgarh has been lucky for SP in the past, and it began its campaign from Azamgarh on 1 January last year. CM Akhilesh Yadav, who chaired the meeting, also reviewed the party's preparations for legislative council polls in graduate and teachers constituencies. These elections will be held next year.

लोहरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील

अमिलो (आजमगढ़) : जिले का लोहरा गांव बकरीद पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए गांव में 34वीं वाहिनी पीएसी की एक कंपनी जवान भी कैंप कर रहे हैं। 1 प्रशासन हर घर को खंगालने में लगा था। यही नहीं परिवार के सभी सदस्यों का ब्योरा भी एकत्र किया गया। इसके पीछे कारण यह रहा कि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए। बाहरी व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी और यह चौकसी मंगलवार से गुरुवार तक बनी रहेगी। यहां कुर्बानी पर कई साल से प्रतिबंध लगाया गया है। 1कहीं किसी घर में कुर्बानी के लिए मवेशी छिपाकर न रखे गए हों और त्योहार के दिन कुर्बानी से क्षेत्र का माहौल न खराब हो, इस संभावना को देखते हुए घरों में मवेशियों की तलाशी ली गई। 1सतर्कता यह बरती गई कि पुलिस पर कोई अनायास आरोप न लगे। पूरे गांव के मवेशियों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेने के साथ गांव के बाहर बने अहातों में कैद कर दिया। अब इनकी सुपुर्दगी तीन दिन बाद ही होगी। वैसे तो प्रशासन ने सभी क्षेत्रों में चौकसी बरतने का निर्देश दिया है लेकिन मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चर्चित गांव लोहरा पर खासतौर पर उसका ध्यान केंद्रित दिख रहा है। 1लोहरा गांव में वर्ष 1990 में कुर्बानी को लेकर उपजे दो पक्षों के बीच तनाव के चलते प्रशासन ने यहां कुर्बानी पर रोक लगा रखी है। इसी के चलते प्रशासनिक अमले की सतर्कता बकरीद पर काफी बढ़ जाती है। किसी भी स्थिति से निबटने के लिए गांव में पीएसी जहां कैंप कर रही है वहीं चार उप निरीक्षक, 40 सिपाही, चार महिला आरक्षी, 20 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। 1मुकामी थाने के अलावा जहानागंज, सिधारी एसओ को भी शांति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन थानों के पुलिसकर्मी भी गांव में रहेंगे। सीओ सदर मनोज कुमार यादव व एसडीएम मनोज कुमार सिंह भी कैंप कर रहे हैं। गांव के माहौल पर खुद एसपी अरविंद सेन भी नजर रख रहे हैं। गांव में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।मुबारकपुर के लोहरा गांव में जांच करते एसडीएम व सीओ सदर के साथ पुलिस टीम।1

Boy living in a park reunited with family

A 12-year-old boy, allegedly thrown out of his rented house by the landlord and forced to spend two months in a public park, was finally reu...